समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश शर्मा ने कहा की “जय माँ अम्बे शक्ति” सामाजिक सेवा समिति सागोद एक गैर लाभकारी संस्था है
रतलाम/प्रीतमनगर बढती ठंड को देखते हुए “जय माँ अम्बे शक्ति” सामाजिक सेवा समिति सागोद द्वारा आज दिनांक को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रीतमनगर के कक्षा 1 से कक्षा 5 के छात्रों को 70 सेट गरम ऊनि स्वेटर और कैप वितरण किया | छात्रों को जैसे ही स्वेटर और कैप मिले उनके चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी |
गरम वस्त्र वितरण कार्यक्रम में श्री ऋतेश पंवार ने समिति के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चे देश की पूँजी हैं, देश को विकसित बनाना है तो बच्चों को शिक्षित एवं सक्षम बनाना होगा। “जय माँ अम्बे शक्ति” सामाजिक सेवा समिति के साथ जुड़ना प्रसन्नता एवं सम्मान की बात है।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश शर्मा ने कहा की “जय माँ अम्बे शक्ति” सामाजिक सेवा समिति सागोद एक गैर लाभकारी संस्था है। जिसके सरंक्षक श्री विजय पाटीदार है ।इस संस्था का उद्देश्य समाज के गरीब और पिछडे वर्ग तथा जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण सवर्धन तथा समाज के वंचित लोगों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है |
प्रभारी प्राचार्य श्री प्रशांत परासिया ने समिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके द्वारा छात्रहित में गरम ऊनि वस्त्र वितरण पर समिति का आभार करते हुए कहा की छात्रों को बढ़ती शीतलहर में प्रदाय किये गए गरम ऊनि वस्त्र से बहुत लाभ होगा |
इस अवसर पर समिति के सचिव श्री संजय सोमरवाल,कोषाध्यक्ष श्री गणपत पाटीदार, संगठन मंत्री श्री महेश पाटीदार, मीडिया प्रभारी श्री चेतन पाटीदार, श्री मोहन पाटीदार, श्री गोपाल परिहार सहित संस्था के श्री नाहर सिंह डोडवे, श्रीमती अर्चना भूरिया, श्री अनूप मालवीय, श्रीमती वर्षा सूर्यवंशी, श्रीमती दुर्गा राठौर, श्री बाबूलाल गेहलोत, श्री विष्णु पूरी, श्री दिलीप दस बैरागी, श्री राजेश मालीवाड, श्री विनोद वसुनिया, श्रीमती सुलोचना राजावत, श्रीमती मंजू ओसारी शिक्षक सहित आयुष विभाग, महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहें| कार्यक्रम का सञ्चालन श्री ऋतेश पंवार और आभार श्रीमती अर्चना भूरिया ने माना|