कोरोना कर्फ़्यू के चलते आवगमन बन्द होने के बाद भी पहुँचा नहाने, हुआ हादसे का शिकार
रतलाम/इंडियामिक्स : आज दोपहर शहर के त्रिवेणी रोड़ स्थित मुक्तिधाम स्थल पर स्थित जल कुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची व गोताखोरों की मदद से शव को कुंड से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि उक्त युवक दोपहर नहाने गया था जहाँ उसकी डूबने से मौत हो गयी है। मृतक की पहचान हरीश पिता नन्दकिशोर सालवी निवासी मराठो का वास, रतलाम के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए जाँच शुरू कर दी है।