पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी के विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में उपयंत्री अरुण तिवारी ने विधानसभा को जवाब दिया कि 45 ऐसे नक्शे बने हैं, जिसमें बेसमेंट है
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सतना नगर पालिक निगम में कार्यपालन यंत्री अरुण तिवारी ने एक और नया कारनामा किया है, शंकर लाल तिवारी द्वारा उठाए गए विधानसभा के सवाल 1457 के बाद जबलपुर से अंतर विभागीय जांच दल गठित किया गया जांच दल को अरुण तिवारी एवं अन्य स्टाफ ने भवनों का निरीक्षण तो कराया पर जांच दल को जिन भवनों का निरीक्षण कराया गया उनके दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए गए,और जांच का कोई सफल नतीजा नहीं निकला
पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी के विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में उपयंत्री अरुण तिवारी ने विधानसभा को जवाब दिया कि 45 ऐसे नक्शे बने हैं, जिसमें बेसमेंट है,और 25 ने खाली कर दिए हैं, और 20 भवन खाली कराने कि प्रक्रिया चालू है। पर आज तक बेसमेंट एरिया कहीं भी खाली नहीं कराया गया और आज भी बेसमेंट एरिया जोकि नगर निगम द्वारा पार्किंग के लिए एलॉट किया गया था, उसमें कुछ रसूखदार होटल व रेस्टोरेंट संचालक बेसमेंट एरिया में रेस्टोरेंट संचालित कर व्यापार किया जा रहा है
इस कार्य के लिए कार्यपालन यंत्री अरुण तिवारी को मोटी रकम दी जाती है, यही कारण है कि कार्यपालन यंत्री अरुण तिवारी सतना से ट्रांसफर होने के बाद भी अपना ट्रांसफर रुकवा कर सतना नगर निगम में दीमक की तरह चिपक कर उसे खोखला कर रहे हैं, और नगर निगम प्रशासन इतनी गहरी नींद में है,कि खबर प्रकाशित होने के बाद भी भ्रष्ट उपयंत्री अरुण तिवारी के ऊपर कार्यवाही करने से बचते नजर आते हैं।