6 मोटर सायकल कीमती 4 लाख 10 हजार रुपये की बरामद की गई
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन एवं SDOP मैहर हिमाली सोनी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक डी पी सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
दिनांक 10.10.2020 को फरियादी भगत सिंह पिता कोदू सिंह 32 वर्ष निवासी उदयपुर मैहर का रिपोर्ट किया कि समय 04:00 बजे शाम यह अपनी मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्र. MP 19 MU 4155 सरगम होटल के नीचे खड़ी करके अंदर चला गया था करीब आधे घंटे बाद बाहर आकर देखा तो मोटर सायकल नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 975/20 धारा 379 ipc कायम कर चोरी गई मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर की पतासाजी दौरान दिनांक 11.10.20 को तृप्ति ढावा मैहर के पास vdp पोर्टल से वाहन चेकिंग दौरान चोरी की उक्त मोटर सायकल आरोपी अमित पाण्डे निवासी jp रोड चोरहटा रीवा के कब्जे से मिली जिसे जप्त कर आरोपी से चोरी की मोटर सायकल के सम्बंध में कड़ाई से पूंछताछ करने पर आरोपी अमित पांडेय द्वारा अपने साथी ज्ञानेंद्र पटेल निवासी घोघर रीवा के साथ मिलकर उक्त मोटर सायकल तथा अन्य स्थानों से 05 और मोटर सायकल चोरी करना बताया जिन्हें आरोपी अमित पांडेय द्वारा बरामद कराने पर जप्त किया गया है । आरोपी का कृत्य धारा 379 ताहि एवं 41(1-4) जा फौ / 379 ताहि के तहत दण्डनीय पाए जाने से न्यायालय पेश किया गया है ।
वाहन जव्ती का विवरणः-
- हीरो HF डिलक्स क्र mp19mu 4155
- पल्सर काले रंग की
- Tvs अपाचे स्लेटी रंग की
- हीरो होंडा काले रंग की
- बजाज डिस्कवर काले रंग की
- बजाज CT 100
कुल कीमती 04 लाख 10 हजार रुपये
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता अमित पांडेय पिता रावेंद्र पांडेय 26 वर्ष निवासी JP रोड चोरहटा रीवा
फरार आरोपी – ज्ञानेन्द्र पटेल उर्फ लाला निवासी घोघर रीवा
सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, उनि हेमंत शर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष शुक्ला, आर. 815 अनिल सिंह, 624 पंकज मिश्रा, 522 जीतेन्द्र दिवेदी, 804 अनिल दिवेदी, आरक्षक राघवेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।