गौवंशों से भरे ट्रकों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर थाने के सामने देर रात धरने पर बैठे आधा दर्जन बजरंगी
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ गौ वंशों भरे ट्रकों का पीछा करते धारकुंडी थाना पहुंचे आधा दर्जन बजरंग दल के कार्यकर्ता।धारकुंडी थाना के सामने स्थित मुख्य सड़क मार्ग से पुलिस के सामने ही निकले गौ वंशो से भरे ट्रक बजरंगियों द्वारा पुलिस को जानकारी देने व 3 दिवस पूर्व ज्ञापन सौंपने के उपरांत भी पुलिस द्वारा गौ तस्करों पर कार्यवाही नहीं करने पर गौ तस्करों को संरक्षण देने धारकुंडी थाने में 7 -8 वर्षों से जमे पुलिस कर्मियों पर लग रहे आरोप ।
बजरंगियों की मौजूदगी में धारकुंडी थाना के सामने स्थित सड़क मार्ग से पुलिस के सामने निकल रहे गौ वंशों से भरे ट्रकों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर थाने के सामने देर रात धरने पर बैठे आधा दर्जन बजरंगी। गौ तस्करों को संरक्षण देने बदनाम धारकुंडी थाना पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बजरंगियों की कर दी पिटाई। थाने के एक सिपाही पर है शराब के नशे में धुत्त होकर बजरंगियों से मारपीट करने का आरोप। रात्रि 12:30 बजे से 3:00 बजे तक चला ड्रामा ।
बजरंग दल के अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे धारकुंडी थाना।नवागत एसपी धर्मवीर सिंह को बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने दी मामले की जानकारी। एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को किया रिहा। आज प्रशिक्षु आईपीएस चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौकसे करेंगे पूरे मामले की जांच ।