मध्यप्रदेश सतना जिले के कोठी थाना अंतर्गत चोरी का आरोपी 24 घण्टे के अंदर मय अबैध हथियार ( चाकू ) के गिरफ्तार
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना कोठी पुलिस ने अपराध क्रमांक 233/ 20 धारा 379 ताहि के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका बरामद ।
दिनांक 17/09/20 को फरियादी श्री पन्नालाल गुप्ता पिता स्व. महाबीर प्रसाद गुप्ता 60 साल निवासी गैवी चौक कोठी थाना कोठी जिला सतना की भवन निर्माण सामग्री लोहे की राड व रिंग चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोठी में अपराध क्रमांक 233/20 धारा 379 ताहि का कायम किया गया था ।
प्रकरण के आऱोपी की गिरफ्तारी की दबिस के दौरान आज दिनांक 18/09/20 को आरोपी आरोपी रिषी शर्मा पिता देवराज शर्मा उम्र 21 साल निवासी कोठी थाना कोठी जिला सतना दस्तयाब हुआ तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया हैं आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया पूर्ण मशरुका बरामद किया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं।
सराहनीय भूमिका
उप निरीक्षक ओशो गुप्ता प्रआऱ 236 सुधीश अग्निहोत्री,आरक्षक 802 विकास सिंह आर 867 विजय बादल का सराहनीय योगदान रहा ।