पीड़िता द्वारा शादी करने की बात कहने पर उसको गंदी गन्दी गलियां देकर बोला कि तू नीच जाति की है मैं तेरे साथ शादी नही करुगा तब पीड़िता ने रिपोर्ट करने की बात कही
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ 18/09/20 को फरियादिया रानी परिवर्तित नाम द्वारा लिखित शिकायत पत्र पेश किया कि आरोपी गौरिशंकर विश्वकर्मा द्वारा उसको अकेला जानकर शादी का प्रलोभन देकर अपने कमरे में रखा फिर अपने गांव ले जाकर एक हफ्ते तक साथ रखा और वापस सतना आकर उसको अपने किराये के कमरे लखन चौराहा में जबरदस्ती अपने साथ रख कर उसके साथ गलत कम करता रहा ।
पीड़िता द्वारा शादी करने की बात कहने पर उसको गंदी गन्दी गलियां देकर बोला कि तू नीच जाति की है मैं तेरे साथ शादी नही करुगा तब पीड़िता ने रिपोर्ट करने की बात कही तो आरोपी गौरीशंकर विश्वकर्मा उसको जान से मारने की धमकी दिया तब फरियादिया द्वारा कल दिनाक को महिला थाना आकर रिपोर्ट की ।
जिसपर से थाना में अप0क्र0 36/20 धारा 376(2)(N),294,506 भा0द0वि0 एवं 3(2)5 SC/ST एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया और विवेचना के दौरान तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपी को दबिश देकर 24घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया किसका जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
अभियुक्त
गौरीशंकर विश्वकर्मा पिता हरिकरन उर्फ दाद्दू विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी लखन चौराहा टिकुरिया टोला थाना कोलगवा जिला सतना।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजश्री रोहित,उनि नेहा ठाकुर,प्रआर0 संतलाल द्वेवेदी प्रआ लखन नामदेव,आर0 सतेन्द्र सिंह,आर. विवेक दुबे, मआ.सुनीला पटेल।