म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन बुधनी के 820500/- रुपये धोखाधड़ी कर निकालने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
सीहोर / इंडियामिक्स न्यूज़ दिनांक 20/09/20 को जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर का पत्र जीतेन्द्रसिंह दांगी पिता श्री सोदानसिंह जी दांगी विकाश खण्ड प्रबंधक म.प्र. डे राज्य आजीविका मिशन विकाश खण्ड बुधनी द्वारा थाने पर प्रस्तुत करने पर आरोपी संध्या बेलदार पति हरपालसिंह बेलदार निवासी ग्राम नीमखेडी थाना रेहटी जिला सीहोर जो अन्नूपूर्णा संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष है के विरुद्ध धौखाधडी कर 820500/- रुपये का गबन करने का मामला सामने आने पर धारा 420,409 भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन भोपाल द्वारा चलाए जा रहे धोखाधड़ी एवं चिटफंड के विशेष अभियान के दौरान प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, एस डीओ पी बुधनी श्री शंकरसिंह पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी श्री अरविन्द कुमरे के नेतृत्व में उनि राजू मखोड, आरक्षक विपिन, सत्यनारायण, पूजासिंह, प्रियासिंह की टीम गठित की गई ।
टीम ने विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपी संध्या बेलदार पति हरपाल बेलदार 43 साल निवासी नीमखेडी, थाना रेहटी जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया एवं गहन पूछताछ में आरोपी महिला से प्रकरण के महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाये गये। आरोपी महिला द्वारा राशी का आहरण नियमो के विरुद्ध किया गया है।
नियमानुसार राशी संकुल स्तरिय संघ से ग्राम संगठन बचत खाते में हस्तांतरण की जाती है इस के बाद ग्राम संगठन समुह के खाते में हस्तांतरित करते है फिर समुह सदस्यो को राशी प्रदान करता है बिना कार्यकारणी को सूचना दिये एवं प्रस्ताव पारित किये बगेर गलत तरीके से बैक से चेक बुक प्राप्त कर आरोपी महिला द्वारा राशी स्वंय के हित के लिये नगद आहरण किया गया। आरोपिया को दिनांक 22/09/20 को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।