सीहोर/इंडियामिक्स जिले के आष्टा में परमार दंपती सुसाइड मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने मृतक मनोज के बच्चों को 5 लाख रूपए की भी गुल्लक दी । पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया गया।
जिले के आष्टा में मनोज परमार और उनकी पत्नी ने अपने ही घर में बीते दिनों सुसाइड कर लिया था, जिसे लेकर सियासत भी गरमा गई थी । दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी पर निशान साधा। वहीं जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से भी बच्चों की फोन पर बात कराई। मंगलवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, और मुकेश नायक ने मृतक के गांव पहुंचकर स्वर्गीय मनोज परमार के बेटो को 5 लाख रूपए से भरी गुल्लक दी । पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा बच्चों के साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है, पढ़ाई का पूरा खर्च सीहोर के कांग्रेस नेता हरीश राठौर और कांग्रेस वहन करेगी।
दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मृतक मनोज परमार के बच्चों ने एक गुल्लक भेंट की थी, जिसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि बच्चों के द्वारा राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने पर लगातार मनोज परमार बीजेपी में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा था ।
बाइट: सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस नेता