फुटपाथ पर रहने वालों की हो रही लगातार मौतों के बाद शहर के अलग-अलग इलाको में निकली जिले के आला अधिकारियों की 5 सदस्यी टीम
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ शराब चेकिंग अभियान के दौरान कही फुट पाथ पर सो रहे मजदुरो को उठाया गया तो कहीं उन्हें भगा दिया गया,आश्चर्य की बात यह है जिला चिकत्सालय के बाहर ही 30 से अधीक मजदूर दीवार किनारे बिस्तर लगा कर सो रहे थे, जिनमे से कुछ लोकल शहर के ही तो कुछ जिले की तहसीलों से काम पर आये और उनकी बस छूटने की वजह से यही सो गए कुछ ने तो परिवार के कलह से परेशान होकर भी सड़क किनारे बिस्तर लागये ।
एक व्यक्ति से मौके पर SDM ने बात की तो पाया कि वो काशी विश्वनाथ से यहां महाकाल की नगरी काम की तलाश में आया हुआ है । वीडियो में आप देख सकते है कि नगर निगम आयुक्त, एडीएम व डॉक्टर्स की टीम फुटपाथ पर सो रहे लोगो को केवल समझाइश दे रही है शराब के सेवन का चेकउप करना तो कही गया, हांलकि जिन्होंने ज्यादा शराब पी उनको सीधा अस्पताल के अंदर रेन बसेरे में शिफ्ट करवाया गया ।
ये अभियान देर रात तक चलेगा जिसमे संदिगध अवस्ता में पाए जाने वाले को एम्बुलेंस या डायल 100 में बिठाकर जिला अस्पताल लाया जाएगा और उसको उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा ।