जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची सभी घायलों को पहले शासकीय अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक जांच के बाद सभी घायलों को उज्जैन रेफर कर दिया गया
बड़नगर / इंडियामिक्स न्यूज़ बड़नगर में होटल धानी के समीप ,बदनावर रोड़ पर आईसर तूफान व टक्कर से 17 लोग घायल एक की हुई मौके पर ही मृत्यु सभी घायलों को उज्जैन रेफर किया गया ।
जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची सभी घायलों को पहले शासकीय अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक जांच के बाद सभी घायलों को उज्जैन रेफर कर दिया गया तूफान के चालक गजेंद्र पांडे की मौके पर ही मौत हो गई जिन का शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल बड़नगर में रखा गया व इसकी जानकारी उनके परिजनों को पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई है।
जानकारी के अनुसार तूफान में करीब 16 लोग सवार थे एक मृत्यु हुई है जो चालक गजेंद्र पांडे था । तूफान मैं सवार सभी लोग परिवार के एक व्यक्ति के अस्थि विसर्जन के लिए उज्जैन जा रहे थे वहीं आईसर मैं सवार दो लोगों को चोटे आई है ।