विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति मात्र 1 दिन में हजारों विद्यार्थियों के असाइनमेंट जमा करने का बोल दिए हैं
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ प्राइवेट छात्रों के असाइनमेंट जो कि लगभग 2700 माधव कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं जिन का असाइनमेंट केवल आज कॉलेज में जमा कराना था।, किस प्रकार इतने विद्यार्थी अपना असाइनमेंट एक दिन में जमा कराएंगे ।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति मात्र 1 दिन में हजारों विद्यार्थियों के असाइनमेंट जमा करने का बोल दिए हैं यहां पर कौन सी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है ऐसे में कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ।
कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों को मानव जैसे नहीं ,कोई हम्मालो के जैसे अधिक तर सारा काम कराया जा रहा है यहां पर अभी पूरा स्टाफ भी व्यवस्थित नहीं हुआ, फर्नीचर का भी सामान अभी अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है, विद्यार्थी अत्यधिक परेशान हो रहे हैं किसी भी प्रकार की जानकारी वहां पर व्यवस्थित , ना मिल पा रही है ,विद्यार्थी यहां से वहां परेशान होते घूम रहे हैं ।
उन्हें यह तक के नहीं पता है कि कहां पर कौन सा फॉर्म किस खिड़की में जमा कराना है , और कहां पर एग्जाम की कॉपियां जमा होगी पूरी अव्यवस्था का आलम आपके सामने नजर आ रहा है।
विद्यार्थी स्वयं ही यह बोल रहे हैं कि यह पूरी तरह गलत निर्णय लिया गया है हम इसका पूरी तरह विरोध करते हैं यह सरकार द्वारा और और कॉलेज यूनिवर्सिटी द्वारा एक दिन का जो समय दिया गया यह समस्त छात्र और छात्राओं के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
असाइनमेंट जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी जाए
छात्र कुलपति जी से मांग करते हैं कि असाइनमेंट जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी जाए जिससे जो छात्र- छात्राएं इस लाभ से वंचित रह गए हैं वह आगे आकर जमा करा सकें ।
विद्यार्थी अपनी कॉपी और असाइनमेंट जमा कराने के लिए दो-तीन दिन की मांग कर रहे हैं ।विद्यार्थियों का कहना है कि वह काफी दूर-दूर से आते हैं तो उन्हें थोड़ा सा समय दिया जाए ताकि वह अपनी व्यवस्था से पूरी अपनी कॉपियां असाइनमेंट सही तरीके से जमा करा सके ।
उन्हें आने जाने के लिए व्यवस्था पहले देवास गेट में मिल जाती थी जो कि यहां आने में काफी परेशानियों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी कि वह प्रशासन को शांति से बैठने नहीं देंगे ।