शराब तस्कर राठौर में गलत तरीके से लड़ाई के नाम पर युवती के साथ छेड़छाड़ की जिसके चलते कई गोपनीय स्थानों पर युवती को नाखून और चोटे के निशान आए ।
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ (जगदीश परमार) उज्जैन लॉकडाउन के समय नानाखेड़ा क्षेत्र में शराब तस्करी हो रही थी उसी दौरान देशी शराब दुकान से कुछ शराब की पेटियां चोरी होने का मामला सामने आया था इसके साथ दुकान के अंदर लगे सीसी फुटेज कैमरे भी बंद कर दिए गए थे और हार्ड डिस्क अभी निकल गई थी उस समय बताया जाता है महेश राठौर नाम का युवक मैनेजर पद पर पदस्थ था। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस से सेटिंग कर ली गई थी इस कारण ज्यादा पूछताछ मैनेजर महेश राठोर से नहीं हुई।
क्योंकि यदि पूछताछ होती तो निश्चित रूप से सीसी फुटेज कैमरे बंद क्यों थे हार्ड डिस्क कहां गई तमाम प्रश्न सामने आकर खड़े हो जाते हैं।
ऐसा लगता है लॉकडाउन के चलते शराब की तस्करी कर शराब का चोरी होना बता दिया।
शराब तस्कर राठौर में गलत तरीके से लड़ाई के नाम पर युवती के साथ की छेड़छाड़।
ऋषि नगर में रहने वाले शराब तस्कर महेश राठौड़ ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक युवती के साथ घर में बुलाकर गलत तरीके से उसके साथ छेड़छाड़ की जिसके चलते कई गोपनीय स्थानों पर युवती को नाखून और चोटे के निशान आए ।
जिसके चलते युवती अपने परिवार के साथ मिलकर माधव नगर थाने पहुंची माधव नगर पुलिस द्वारा 354 506 अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत शराब तस्कर महेश राठौर और उसकी पत्नी सोनम राठौर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
माधव नगर पुलिस अब आरोपी की तलाश में लगी हुई है अब देखना है कब तक आरोपी की गिरफ्तारी करने में माधव नगर पुलिस सफलता हासिल करती हैं।