महाकाल मंदिर क्षेत्र के चौडीकरण को लेकर गरीबों को कर रहे बेघर
उज्जैन IMN (कमलेश श्रीवास्तव) नगर निगम ओर जिला प्रशासन ने जनता को काफी परेशान कर रखा है स्मार्ट सिटी के नाम पर चौडीकरण करने की बात की जा रही है यहां तक कि अब महाकाल मंदिर क्षेत्र के महाकाल वन प्रोजेक्ट के तहत कवायद शुरु हो गई अब गरीबों को भी बेघर करने की तैयारी हो चुकी हे बिना किसी योजना के तहत कार्य किया जा रहे अब झोपड़ी में रहने वाले को नोटिस गए थे यह सब लोग मजदूर वर्ग के हैं लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं और मकान खाली करने के निर्देश दिए दिए रहे हैं
अब यहां भी प्रश्न उठ रहा है क्योंकि इन लोगों से आने वाले अधिकारियों ने याद किया जब तक मल्टी में आपको प्लेट नहीं दिया जाता है तब तक की है तीन हजार महीना दिया जाएगा अब इन लोगों को किराए का मकान कौन देगा क्योंकि यह सब लोग मजदूर हैं। और इन लोगों का रोजगार भी पुराने शहर से ही चलता है कोई कारीगर है तो पेंटर है तो कोई मजदूर है अब लोगों को बाहर भेजा जाता है तो आधा समय तो आने जाने में लग जाएगा बाकी बचा समय मैं इस प्रकार से अपना जीवन यापन कर पाएंगे पहले नगर निगम को जिला प्रशासन को योजना बनानी चाहिए और उसके बाद ही इस प्रकार के तोड़फोड़ के कार्यक्रम करना चाहिए
इस बात का विरोध नहीं कर रहे हैं कि महाकाल मंदिर क्षेत्र का चौडी करण होना चाहिए जब महाकाल मंदिर के सामने मकानों और दुकानों को मुआवजा देने की बात की जा रही है तो फिर लोगों का क्या कसूर लोगों को भी मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि यह लोग भी पुराने शहर में कोई मकान ले करके अपने परिवार को बसा सकें पीडितपरिवारों को तो कहना है कि हम लोगों ने नहीं पर सुख देखें यहीं पर दुख देखे अचानक इस प्रकार की कारवाई हमारे समझकर तो बाहर हे।