उज्जैन के संत समाज और धार्मिक संगठनों में राममंदिर निर्माण और भूमिपूजन को लेकर काफी उत्साह है, ज्ञात रहे बाबा महांकाल की भस्म और शिप्रा जी का जल भूमिपूजन के लिए ले जाया रहा है
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को हो रहे भूमिपूजन को लेकर उज्जैन में भी उत्साह है। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भूमिपूजन के लिए महाकाल मंदिर की मिट्टी और शिप्रा नदी का जल अयोध्या भेजा।
आज सुबह महाकाल मंदिर में मिट्टी और जल का पूजन किया गया। महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से महंत विनीतगिरी महाराज ने बाबा महाकाल को चढऩे वाली भस्म भी अयोध्या भेजी है। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण की आधारशीला 5 अगस्त को रखी जाएगी। मंदिर की नींव में रखे जाने वाले कलश में तीर्थ नगरी उज्जैन-ओंकारेश्वर की मिट्टी और नर्मदा-शिप्रा नदी का पवित्र जल भी होगा।
विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत अध्यक्ष कांतिभाई पटेल ने बताया कि परिषद की केंद्रीय समिति ने संपर्क कर उज्जैन और ओंकारेश्वर की मिट्टी और जल भेजने के लिए कहा था। हमने दोनों नगरों की मिट्टी और जल एकत्र कर अयोध्या पहुंचा दिया है। 5 अगस्त को जब भूमिपूजन होगा तो परिषद के पदाधिकारी घरों में भगवा पताका लगाएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे