जिला देवास सब जेल बागली से दो कैदी फरार हो गए
उज्जैन/देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ उज्जैन सर्कल की जैल : जिला देवास सब जैल बागली से दो कैदी फरार हो गए, मामले की सूचना जैसे ही जेल अधिकारियों को लगी तो संभाग स्तरीय पुलिस प्रशासन में हड़कमप मच गया ।
1.उज्जैन सर्कल की जेल से दो कुख्यात अपराधी दीवार फांद कर फरार होने के बाद संभाग स्तरीय पुलिस प्रशासन में हड़कमप मच गया और मामले के कैदियों की तलाशी शुरू कर दी गई,दरअसल ये दोनों कैदीयों ने फिल्मी स्टाइल से घटना को अंजाम दिया कैदियों ने कंबल के धागे से रस्सी बनाई और दीवार के सहारे दोनो भागने में सफल हुए ।
2.दोनों बदमाशों के जेल प्रशासन ने फोटी जारी किए है, मामले को संज्ञान में लेकर दोनो कुख्यात कैदीयों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।।
आरोपी
01.मुकेश पिता लोबरीया निवासी धोपघट्टा थाना उदयनगर,मुकेश धारा 34-2 आबकारी मामले मे जेल काट रहा था।।
- छोटिया पिता कैलाश निवासी कवटीया पानी थाना उदयनगर,छोटिया धारा 376 के मामले मे जेल काट रहा था।।