उज्जैन का प्रशासन कलेक्टर आशीष सिंह और SP सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में अपराधों व अपराधियों के विरुद्ध सख्त होता जा रहा है. इसी क्रम में आज उज्जैन पुलिस-प्रशासन ने दो माफिया बदमाशों पर कार्यवाही की. इनपर अनेक मुकदमे दर्ज हैं, इन्हें जिला बदर भी किया जा चूका है.
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अमरेंद्र सिंह व नगर पुलिस अधिक्षक जिवाजीगंज श्री ए. आर. नेगी के मार्गदर्शन में पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर गुंडा अभियान के पालन में, थाना जिवाजीगंज के दो बदमाश जिसमें से पहला बदमाश जिसका अवैध निर्माण जूना सोमवारिया उज्जैन में है,
उस पर गंभीर प्रकृति की धाराओं में लगभग 14 अपराध दर्ज है, तथा दूसरा बदमाश जिसका अवैध निर्माण उर्दू पूरा थाना क्षेत्र जीवाजीगंज मैं था उस पर जुआ सट्टा सहित विभिन्न गंभीर प्रकृति की धाराओं में लगभग 15 अपराध पंजीबद्ध है, उज्जैन पुलिस, राजस्व एवं नगर निगम टीम उज्जैन के समन्वय से आरोपी पर आज बड़ी कार्रवाई करत हुए आरोपीयो द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया ।
अपराधियों पर दर्ज है गंभीर मुकदमे
आरोपीगणो पर विभिन्न धाराओ व गंभीर प्रकृति के अपराध पंजीबद्ध है, जिसमे , मारपीट,जुआ/सट्टा, गाली- गलोच, जान से मारने की धमकी, पशु क्रुरता अधिनियम, गो वंश प्रतिशोध अधिनियम, शासकिय कार्यो मे बाधा, 25 आर्म्स एक्ट, उपद्रव, तोड़फोड़, गृह अतिचार, अपराधिक अतिचार, लॉक-ड़ाउन का उल्लंघन, प्राण घातक हमला,एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एवं 01 बार जिला बदर तथा 05 बार रासूका की कार्यवाही की गई है।
इन अधिकारी-कर्मचारियों का रहा सराहनीय योगदान
नगर पुलिस अधिक्षक जिवाजीगंज श्रीमान ए. आर. नैगी, थाना प्रभारी जिवाजीगंज श्रीमान मनीष मिश्र, उनि श्री प्रमोद भदोरिया, म. उनि जादोन, आर. 355 जितेन्द्र, आर. 851 रविराज, आर.अजय रावत, आर. 965 राजवीर, आर. 1785 ब्रिजेश, म. आर. 1654 साधना, म. आर. 1130 संगीता, नगर निगम स्टॉफ, राजस्व विभाग।