कलेक्टर योगेश निरगुड़े ने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं का समय पर एवं नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए
दाहोद: जिला समन्वय एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक दाहोद जिला सेवा सदन में कलेक्टर योगेश निरगुडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर योगेश निरगुडे ने सभी विभागों के अधिकारियों को सभी समस्याओं का समय पर, त्वरित एवं सुचारू रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए
इस बैठक के दौरान मिड-डे मील, ई-केवाईसी, पेंशन मामले, आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल और बिजली की समस्याएं, बाल एवं श्रम विभाग, गुलटोरा गांव में पानी, बिजली और आंगनवाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दे, बैठक में सिंचाई, नगर पालिका, उचित मूल्य की दुकानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। जंत्री की आपत्तिजनक याचिकाएं, ग्राम सभा और रात्रि सभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा उठाए गए प्रश्न, जिनमें दूध संजीवनी योजना से संबंधित प्रश्न और आवास योजना के तहत प्रश्न शामिल थे, प्रस्तुत किए गए
इसके अलावा पी.एम. बैठक में विश्वकर्मा योजना के लिए प्राप्त आवेदन, नागरिक अधिकार पत्रों की जानकारी देने वाला पत्रक, मध्यान्ह भोजन योजना, समाचार विश्लेषण का कार्य, मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना, सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें जिले के विकास के लिए उठाए गए इन सभी मुद्दों का तत्काल निराकरण करने के लिए जिला कलेक्टर योगेश निरगुड़े ने अध्यक्षता से निर्देश जारी किए तथा सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का अनुरोध भी किया
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष करणसिंह डामोर, विधायक महेशभाई भूरिया, जिला विकास अधिकारी उत्सव गौतम, परियोजना प्रशासक स्मित लोढ़ा, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर जे.एम. रावल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण निदेशक बी. एम। पटेल, सभी प्रांतीय अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक राठौड़, मामलतदारों सहित प्रमुख अधिकारी और समन्वय अधिकारी उपस्थित थे