प्रशासनिक अमले और डॉक्टरों की टीम ने शनिवार सुबह सिहोरा सिविल हॉस्पिटल के सामने स्तिथ श्रीयम क्लीनिक को सील कर दिया।
कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ सिहोरा गत दिवस प्रशासनिक अमले और डॉक्टरों की टीम ने शनिवार सुबह सिहोरा सिविल हॉस्पिटल के सामने स्तिथ श्रीयम क्लीनिक को सील कर दिया। बता दे कि एक माह पहले राहुल श्रीवास द्वारा SDM को शिकायत की गई थी कि श्रीयम क्लीनिक में आयुर्वेद की डिग्री है लेकिन मरीजों का इलाज़ अंग्रेजी दवाओ से किया जा रहा था । शिकायत को संज्ञान में लेते हुए SDM ने 3 डॉक्टरों का जांच दल बनाकर संबंधित क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन और डिग्री की जाँच के निर्देश दिए थे। डॉक्टरों की जांच में यह बात सामने आयी कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन और डिग्री आयुर्वेद के नाम पर है।
जांच के बाद जांच रिपोर्ट
सिहोरा SDM चंद्र प्रताप गोहिल ने CMHO रत्नेश क़ुररिया को भेज दी। CMHO ने मामले की जानकारी कलेक्टर जबलपुर को देते हुए श्रीयम क्लीनिक के संचालक आयर्वेदिक डॉ.आशीष शुक्ला एवं कामिनी शुक्ला के श्रीयम क्लीनिक सिहोरा की शिकायत के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोनों चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु सिहोरा के प्रशासनिक अमले और डॉक्टरों को निर्देशित किया। CMHO के आदेश पर नायब तसीलदार सिहोरा राहुल मेश्राम ,सिहोरा सिविल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर आर पी त्रिपाठी ,डॉक्टर सुनील लटियार ,डॉक्टर चेतन जैन ,लेखापाल नरेश शुक्ला श्रीयम क्लीनिक पहुंचे।
संचालक को दिखाया आदेश ,सील की क्लीनिक
क्लीनिक पहुंची प्रशासन और डॉक्टरों की टीम ने क्लीनिक संचालक डॉ आशीष शुक्ला को पहले तो क्लीनिक पर कार्रवाई का आदेश दिखाया और पूरे मामले की जानकारी दी। संचालक की उपस्तिथि में क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई शुरू हुई। क्लीनिक के मुख्य द्वार और गेट पर ताला लगाकर शासन की सील लगाकर बंद कर दिया गया।