दो दिन शौचालय में छिपे रहने के बाद गोलीकांड के आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ आयुध निर्माणी कटनी ( ओएफके ) कटनी में 10 अक्टूबर शनिवार की शाम करीब 7 बजे के लगभग इवनिंग परेड के दौरान हुए विवाद के बाद डीएससी के कटनी जवान आरोपी सकत सिंह पिता हरत सिंह उम्र करीबन 54 वर्ष निवासी ग्राम जखानी बागेश्वर जिला बागेश्वर ( उत्तरांचल ) हाल आयुध निर्माणी कटनी ने जेसीओ अशोक कुमार छिकारा पिता बलवीर सिह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम लड़वारा थाना बहादुरगढ़ जिला रोहतक ( हरियाणा ) हाल आयुध निर्माणी कटनी पर इंसास राइफल 5.1 से चार से ज्यादा राउंड फायर कर दिया । जिससे जेसीओ ऑफीसर की मौके पर ही मौत हो गई थी । घटना के बाद आरोपी आयुध निर्माणी परिसर में ही छिप गया । घटना की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुटनी श्री संदीप मिश्रा , नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्री शशिकांत शुक्ला एवं वैज्ञानिक अधिकारी डॉ .अवनीश कुमार तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण एवं शव का निरीक्षण करने पर मृतक को गोली लगना पाया गया एवं घटनास्थल पर पॉच खाली कारतूस व आवश्यक भौतिक साक्ष्यों को जप्त किया गया तथा थाना माधवनगर में अप.क्र . 572/2020 धारा 302 भादवि कायम किया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी स्वयं ही घटनास्थल का निरीक्षण किये तथा सुरक्षा की दृष्टि से निर्माणी परिसर के चारों तरफ पुलिस बल एवं सेना बल को तैनात कराया गया व आयुध निर्माणी परिसर में छुपे आरोपी से पुलिस अधीक्षक कटनी एवं लेफ्टिनेंट कर्नल ओ.एफ.के. सुरक्षा कटनी द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर बातचीत कर आत्मसमर्पण करने हेतु घटना के बाद से लगातार प्रयास किये , उसके उपरांत भी आरोपी आत्मसमर्पण के लिये तैयार नहीं होने पर आरोपी के परिवारजनों से स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार द्वारा बातचीत की गई , जिससे परिजनों द्वारा आरोपी को समझाइश देने के बाद आरोपी द्वारा स्वयं पुलिस व सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया , आत्मसमर्पण उपरांत आरोपी द्वारा बताया गया कि घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर शौचालय में छिप गया था , रात्रि में शौचालय के छत में चला जाता था तथा दिन में शौचालय के अंदर छिपा रहता था । शौचालय की बिल्डिंग के उपर रखी पानी की टंकी से पानी पीता था तथा वही अमरूद के पेड़ से अमरूद तोड़कर खाता था ।
जप्त मशरूका : 1. मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी हवलदार सकत सिंह से 01 इंसास रायफल , 14 जिंदा कारतूस मैग्जीन सहित एवं 06 खाली खोखा ( कारतूस ) घटनास्थल से जप्त किया गया । पुलिस टीम : उप निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय प्रभारी थाना प्रभारी माधवनगर , उप निरीक्षक नितिन कमल थाना प्रभारी रंगनाथनगर , उनि सी.के. तिवारी , उनि एम.एल. करण , उनि प्रीति पाण्डेय , उनि के.के. पटेल , उनि नीरज दुबे ( प्रभारी सायबर सेल ) . आरक्षक मणि बागरी , आरक्षक आशीष दुबे , आरक्षक वीरेन्द्र सिह , आरक्षक अनिल सेंगर , आरक्षक भुवनेश्वर बागरी थाना माधवनगर , आरक्षक गणेशदत्त मिश्रा थाना कोतवाली , आरक्षक अजय शंकर साकेत , आरक्षक प्रीतम मार्को सायबर सेल कटनी , साथ ही थाना माधवनगर व थाना रंगनाथनगर के समस्त पुलिस स्टॉफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।