अरविन्द केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा की मुझ पर और मनीष सिसोदिया पर आरोप हैं इसलिए कोई और बनेगा मुख्यमंत्री
दिल्ली/इंडियामिक्स दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एलान किया हैं की अगले दो दिन में वो इस्तीफा देने जा रहे हैं और अब उनकी जगह आम आदमी पार्टी का कोई विधायक मुख्यमंत्री बनेगा. हलाकि उन्होंने ये भी कहा की भाजपा द्वारा उनके ऊपर और मनीष सिसोदिया के ऊपर आरोप लगाए गए हैं इसलिए मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेगे. 2 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को जमानत दी थी.
सभा में भगत सिंह की किताब लेकर पहुंचे केजरीवाल
केजरीवाल सभा में भगत सिंह की किताब “भगत सिंह की जेल डायरी” लेकर पहुंचे और कहा की अग्रेजो के भी क्रूर कोई आएगा ऐसा अंग्रेजो ने भी नहीं सोचा था. अंग्रेज भगत सिंह की चिट्ठी लेकर बहार पहुंचा देते थे. मगर जब मैंने दिल्ली के एल.जी. को चिट्ठी लिखी की 15 अगस्त को आतिशी को झंडा फेहराने दिया जाये तो वो चिट्ठी उपराज्यपाल तक नही पहुंची.
आज़ाद भारत का क्रन्तिकारी मुख्यमंत्री मैं हु
केजरीवाल ने कहा भगत सिंह के बाद आज 90 से 95 वर्षो के बाद आज़ाद भारत में एक क्रन्तिकारी मुख्यमंत्री जेल गया हैं. उन्होंने आगे कहा की माता सिता की तरह मैं भी अग्नि परीक्षा दे रहा हु. उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा का मकसद आप और केजरीवाल के हौसले तोड़ने का हैं. उनका फार्मूला हैं विधायक तोड़ो, जेल में दाल दो, सरकार गिराकर अपनी सरकार बना लो. मगर उनके मनसूबे कामयाब नही हुए आप पार्टी का कोई नेता क्या कोई कार्यकर्ता भी नही टुटा.
विधानसभा चुनाव नवम्बर में हो
अरविन्द केजरीवाल ने कहा की फरवरी में चुनाव होने हैं मगर मैं ये मांग करता हु की चुनाव नवम्बर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही कराये जाये. जनता का फैसला आने तक कोई पद ग्रहण नही करूँगा. आम आदमी पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री बनाया जायेगा.
पैसे कमाने होते तो मेरी नौकरी बुरी नही थी
अरविन्द केजरीवाल ने कहा की मैं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कमिश्नर था मैंने 2000 में नौकरी छोड़कर 2010 तक दिल्ली के लोगो की सेवा की. अगर पैसा ही कमाना होता to मेरी नौकरी बुरी नही थी. अपने उसूलो के लिए 49 दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जबकि किसी ने माँगा नहीं था. कोई चपरासी की नौकरी नही छोड़ता मैंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया.