आज TMC ने एक साथ पुरे पश्चिम बंगाल के विधानसभा उमीदवारों की घोषणा की. 291 उम्मीदवारों की इस सूची में बंग्ला फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की शख्सियतों के साथ खेल जगत के सितारों को प्रमुखता दी गई है.
कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को घोषित तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे शामिल किये गये हैं। इसके अलावा खेल जगत की हस्तियों को भी टिकट दिया गया है। उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने खुद स्वीकार किया इस बार उनकी पार्टी बहुत सारे सितारों को चुनावी मैदान में उतार रही है।
तृणमूल टिकट पाने वालों में निर्माता-निर्देशक राज चक्रवर्ती (बैरकपुर), अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी (कृष्णनगर उत्तर), सायनी घोष (आसनसोल दक्षिण), जून मालिया (मेदिनिपुर), सायंतिका बनर्जी (बांकुड़ा), लवली मोईत्रा (सोनारपुर), अभिनेता कांचन मल्लिक (उत्तरपाड़ा), विदेश बोस (उलुबेड़िया उत्तर), सोहम चक्रवर्ती (चंडीपुर), बीरवाहा हांसदा (झारग्राम), गायिका अदिति मुंसी (राजारहाट-गोपालपुर) और क्रिकेटर मनोज तिवारी (शिवपुर) जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं।
इसके अलावा अपने जमाने के मशहूर अभिनेता और पार्टी विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती को बारासात सीट से एक बार फिर मैदान में उतारा गया है। इनमें से चिरंजीत को छोड़ कर ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिन्होंने हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ली थी। दिलचस्प बात यह है कि तृणमूल नेतृत्व ने सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को उन सीटों पर उतारा है, जिन पर 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी पिछड़ रही थी। (हि.स.)