चंडीगढ़ में आज वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना अपने 84 सैन्य विमानों के साथ दुनिया को दिखाएगी अपना सामर्थ्य
इंडियामिक्स लाइव आज भारत अपना 90 वा वायुसेना दिवस मना रहा है. इस कार्यक्रम में वायुसेना के 84 विमान और हेलीकाप्टर हिस्सा लेंगे और अपनी ताक़त से देश का सामर्थ्य दुनिया को दिखायेंगे. इस कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
आज दोपहर 2:30 पर सुखना लेक पर एयर शो शुरू होगा. मौके पर वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट और हेलीकाप्टर फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. 9 एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा जायेगा. इस तरह कुल 84 एयरक्राफ्ट और हेलीकाप्टर समारोह में हिस्सा लेंगे.
सुचना के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 1:45 पर चंडीगढ़ पहुचेंगे. वाही राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू दोपहर 2:15 पर सीधे सुखना लेक पर पहुँच कर कार्यक्रम में शामिल होंगी.