मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने जनता के लिए एक ऑडियो मैसेज जारी किया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल का पहला साल आज (30 मई) को पूरा हो रहा है. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देश की जनता के नाम एक ऑडियो मैसेज जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि जनता को आभार व्यक्त करने और उससे आशीर्वाद लेने आए हैं.
पीएम मोदी ऑडियो मैसेज में कहते हैं, ‘देश में दशकों बाद जनता ने किसी सरकार को दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर जिम्मेदारी सौंपी थी. इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. आज का यह दिन मेरे लिए अवसर है आपको नमन करने का और भारत को नमन करने का.’
उन्होंने आगे कहा, ‘सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता, लेकिन कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं उनमें मैं इस पत्र के द्वारा आपका आशीर्वाद लेने आया हूं.’ पीएम मोदी ने जनता को धन्यावाद करते हुए कहा, ‘साल 2014 में देश की जनता ने देश में बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था. देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था. उन पांच सालों में देश की जनता ने देश को भष्ट्राचार से बाहर निकलते हुए भी देखा.’
पीएम मोदी ने इस दौरान एयर स्ट्राइक, अनुच्छेद 370, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक और नागरिकता संशोधन कानून जैसे मोदी सरकार के बड़े फैसलों के बारे में भी बात की. मोदी सरकार के नारे सबका साथ और सबका विकास के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘देश का हर तबका आर्थिक, सामाजिक, वैश्विक या आतंरिक मुद्दों पर सबका साथ और सबका विकास को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है.’