पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर दुबई से नेपाल के रास्ते गैरकानूनी ढंग से आई थी भारत, करांची से सीमा बच्चों को भी लाई है साथ
(इंडियामिक्स): PUBG पर हुए प्यार को पाने के लिए पकिस्तान से दुबई फिर वहां से नेपाल होते हुए भारत में अपने बच्चों के साथ अवैध रूप से आने वाली सीमा हैदर को वापस उसके मुल्क भेजा जा सकता है जिसकी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीमा हैदर यहाँ उप्र के ग्रेटर नोयडा में अपने पति सचिन मीना के साथ रही, सीमा का दावा है कि वो सचिन को अपना पति मानती है, वो उससे शादी भी कर चुकी है और खुद को इस्लाम मजहब से हिन्दू धर्म में मतांतरित भी कर चुकी है।
आपको बता दे जब सचिन और सीमा अपनी शादी के लिए एक वकील के पास पंहुचे तब से यह मामला सार्वजनिक हुआ। सीमा का मामला सामने आने के बाद इसे हिन्दुस्तानी एवं पाकिस्तानी मिडिया में जमकर कवर किया गया। हालाँकि आतंरिक एवं बाहरी सुरक्षा के विशेषज्ञ शुरू से ही सीमा को शक की निगाह से देख रहें थें। मामले के प्रकाश में आने के बाद UP-ATS ने सीमा और सचिन से पूछताछ भी की, 4 जुलाई को सीमा को गिरफ्तार कर लिया।
यूपी के स्पेशल एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजे जाने का संकेत देते हुए कहा, ‘एक बार (सीमा) जेल जा चुकी है। उसके बाद बेल पर है। उसके बाहर भेजने की जो विधिक प्रक्रिया है उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है।’ जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या सीमा को डिपोर्ट किया जाएगा तो उन्होंने हां या ना में जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘इसके लिए कानून तय है, उस हिसाब से कार्यवाही की जा रही है।’ प्रशांत कुमार ने यह भी बताया कि सीमा के पास से 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल, 5 पाकिस्तानी पासपोर्ट, 1 अधूरे नाम-पते वाला पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सीमा हैदर जासूस है? तब उन्होंने कहा कि यह मामला दो राष्ट्रों के बीच जुड़ा है। जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी कहना उचित नहीं है।’
वही इस विषय पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है कि “इस मामले की हमें जानकारी है। अभी वो जमानत पर बाहर हैं. मामले की जांच चल रही है, अभी के लिए इस मुद्दे पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं।”