प्रतिवर्ष तिल के बराबर आकार बढ़ता है प्राचीन विजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड़ के शिवलिंग का, श्रावण मास में जुटेंगे हज़ारों श्रद्धालु
देवास : इंडियामिक्स न्यूज़ देवास जिले की कन्नौद तहसील के ग्राम बिजवाड़ में स्थित विजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड़ में श्रावण मास में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है वहीं श्रावण मास का प्रारम्भ सोमवार को होने से इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है। बिजवाड़ स्थित इस शिवालय पर देवास जिले सहित इंदौर-हरदा-सीहोर-खंडवा जिलों से भी श्रद्धालु अपनी आस्था के चलते जुटते हैं।
विजेश्वर महादेव मंदिर का है प्राचीन महत्व
इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59A पर बिजवाड़ फाटे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन विजेश्वर महादेव मंदिर को लेकर अनेक मान्यताएं तथा किवदंतियाँ प्रचलित है। मान्यताओं के अनुसार विजेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण पांडवो ने किया था। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यहाँ स्थित दो शिवलिंगों में से एक के आकार में प्रतिवर्ष एक तिल के दाने के बराबर बढ़ोतरी होती है। यहां मंदिर से लगकर बहने वाली दतुनी नदी के बारे में मान्यता है कि वनवासकाल के दौरान जब भगवान राम इस क्षेत्र से गुजरे थे तब उन्होंने यहाँ दातुन किया था, इसलिये इस नदी का नाम दतुनि नदी प्रचलित हुआ।