
न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का अंतिम लीग मैच खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के शानदार 79 रन और हार्दिक पंड्या के 45 एवं अक्षर पटेल के 42 रनों की बदौलत 249 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नही कर सका और पूरी टीम 205 रनों पर आलआउट हो गई. भारत से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Mitchell Santner ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल
भारत से 44 रनों से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने टीम इंडिया की काफी तारीफ़ की और इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि आखिर टीम इंडिया के सामने उन्हें क्यों शिकस्त का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि “यह विकेट काफी धीमा था, हम पहले से ही जानते थे. भारत ने बीच के चरण को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया. श्रेयस ने शानदार पारी खेली जिसे हार्दिक ने अच्छी तरह से समाप्त किया. यह हमारी अपेक्षा से थोड़ा अधिक घूम गया, और उन्होंने चार गुणवत्ता वाले स्पिनरों के साथ हमें अच्छी तरह से दबाया. हमारे लिए महत्वपूर्ण पावरप्ले में विकेट लेना था, और यह देखना अच्छा था. हमारा अगला गेम लाहौर में है, जहां हेनरी काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे.”
सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका को दी चुनौती
वहीं साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले सेमीफाइनल मैच पर मिचेल सैंटनर ने कहा कि “(साउथ अफ्रीका का सामना करने पर) कुछ गति और उछाल वाली उन विकेटों पर, उनके पास चार अच्छे तेज गेंदबाज हैं, इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या यह इस्तेमाल की जाने वाली सतह है.”