बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आज प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिगेड ग्राउंड में हुई रैली से पहले मंच पर मौजूद रहें, भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्त्व में भाजपा में शामिल हुए तथा जनसभा को सम्बोधित किया
कोलकाता : हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। आज कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से पहले वे मंच पर मौजूद रहे.
मिथुन चक्रवर्ती पारंपरिक धोती-कुर्ता के पोशाक में दिखें । मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तथा बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहें।
मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का झंडा लहराया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष तथा कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित अंग वस्त्र पहनाया। (हि.स.)