पंजाब विधानसभा चुनावों ( Panjab Election ) की घोषणा से ठीक पहले CM चरणजीत सिंह चन्नी ने सूबे के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम पर मुहर लगा दी है
पंजाब / इंडियामिक्स पंजाब के मुख्या मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब चुनाव ( Panjab Election ) की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ घंटो पहले ही नए पुलिस महानिदेशक DGP के नाम पर मोहर लगा दी है । सूबे के नए पुलिस महानिदेशक DGP वीके भवरा ( VK Bhavra ) होंगे । 1987 बैच के IPS अफसर वीके भवरा पंजाब में नए DGP का पदभार संभालेंगे ।
ज्ञात रहे कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 4 जनवरी को पंजाब में स्थायी DGP नियुक्ति के लिए तीन अफसरों के नाम का पैनल भेजा था। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पैनल को लेकर गुरुवार और शुक्रवार के बीच की रात 1 बजे तक CM चरणजीत सिंह चन्नी, DCM सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और गृह विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा समेत अन्य के बीच लंबी चर्चा हुई।
हालांकि देर रात तक भी फैसला न हो पाने के कारण फाइल पर मुख्यमंत्री चन्नी के हस्ताक्षर की फॉर्मेलिटी पूरी नहीं हो पाई थी। अब मुख्यमंत्री चन्नी ने वीके भवरा ( VK Bhavra ) के नाम पर मुहर लगा दी है।
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM की कुर्सी से हटाने के बाद चरणजीत चन्नी नए मुख्यमंत्री बने। हालांकि उन्होंने तुरंत DGP दिनकर गुप्ता को नहीं हटाया। इसके बगैर ही 30 सितंबर को पंजाब की चन्नी सरकार ने UPSC को 10 अफसरों की लिस्ट भेज दी। हालांकि तब दिनकर गुप्ता छुट्टी पर थे। उन्हें सरकार ने 5 अक्टूबर को हटाया। यहीं पर पेंच फंसा था क्योंकि UPSC का कहना है कि जब से दिनकर गुप्ता को हटाया गया, तब से ही डीजीपी पद खाली माना जाएगा। उसी हिसाब से पैनल भेजा जाएगा। वहीं सरकार 30 सितंबर से इसका आकलन करने को कह रही थी। हालांकि UPSC ने उसे नहीं माना। 5 अक्टूबर से नाम भेजे जाने की वजह से चट्टोपाध्याय 6 महीने का कार्यकाल बाकी रहने की शर्त को पूरा नहीं कर पाए। वह 31 मार्च 2022 को सेवामुक्त हो रहे हैं।
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चुक
सूबे के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान जब PM रैली के लिए भटिंडा एअरपोर्ट से सड़क मार्ग से फिरोजपुर जा रहे थे तभी उनके काफिले के आगे कुछ प्रदर्शनकारी आ गए थे । केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इसे गंभीर चुक मानते हुए राज्य के DGP और पंजाब सरकार से इसपर जवाब माँगा था । लोगो में ये चर्चा आम हो रही थी की हो सकता है केंद्र सरकार राज्य के DGP पर कोई बड़ी कार्यवाही कर सकता है । हालाँकि ये मामला अभी भी चल रहा है ।