जेडीओ का दावा, घर की अनुमति ले बना दिया होटल, प्रबंधन शाखा की कार्रवाई
जयपुर IMN : वीडियो की प्रर्वतनसरकार ने बुधवार को जगतपुरा स्थित सिद्धार्थ नगर कॉलोनी में अवैध रूप से बन रहे निर्माण को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान प्रर्वतनशाखा के अधिकारियों और निर्माण की मकान में रह रहे लोगों के बीच बहस हुई।कार्रवाई के दौरान सीढ़ियों पर दीवार खड़ी करने इमारत को सील कर दिया गया।एसीबी के पीआरओ राजेश यादव के परिजन का यह मकान है। जेडीए प्रर्वतनशाखा के अधिकारी को कहना है कि एसीबी के नाम से वे लगातार धमकी देते हैं। कार्रवाई के दौरान प्रर्वतन शाखा के अधिकारियों ने एसीबी के आला अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई की जानकारी दी। इस पर एसीबी ने निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कहा।
प्रर्वतन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि प्लॉट नंबर बी 14 क्षेत्रफल 355 वर्ग गज में बिल्डिंग बाइलॉज की हवेल ना कर होटल का निर्माण किया जा रहा था।वहां बेसमेंट के अलावा 4 मंजिल और पांचवी मंजिल पर आशिक निर्माण किया गया है।32 कमरे बने हुए हैं सभी में लेट बाथरूम है अवैध निर्माण को रोकने के लिए पहले नोटिस और समय-समय पर सामान भी जप्त किया गया फिर भी मौका पाकर निर्माण होता रहा।
वही,पीआरओ राजेश यादव का कहना है कि 1 दिन पहले नोटिस दिया था मेरे माता-पिता निर्माणाधीन मकान में रह रहे हैं उनको बाहर निकालकर जेडीए ने कार्रवाई की है काफी सामान अभी अंदर ही पड़ा है
यहां भी की कार्रवाई
जोन पी आर एन दक्षिण कि रतन सागर कॉलोनी में 4 मंजिला अवैध इमारत को सील किया गया। जहां 9 फ्लैट बनाई जा रहे थे।मामला कोर्ट में होने के बाद भी निर्माण हो रहा था स्टे खारिज होने के बाद अवैध इमारत को सील कर दिया गया
जोन, पी आर एन उत्तर में महाराणा प्रताप नगर पर 2 किलोमीटर तक 60 फीट की सेक्टर रोड से अतिक्रमण हटाए। जहां 140 मकान दुकान बाउंड्री वाल चौधरी हटाए गए।