ऑपरेशन आग, अवैध हथियार के साथ पूर्व पार्षद सहित तीन गिरफ्तार
जयपुर IMN / ऑपरेशन आंख के तहत सीएसटी नेताओं ने सदर में मानसरोवर थाना इलाके में दबिश देकर पूर्व पार्षद सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस ने उनके कब्जे से 6 पिस्तौल, एक रिवाल्वर एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद किए। पूर्व पार्षद आलोक मीणा और उसके साथी निवाई में एक जानलेवा प्रकरण में फरार चल रहे थे
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को इस्पेक्टर रविंद्र प्रताप की टीम ने सांगानेर सदर पुलिस के सहयोग से सदा विश देकर अवैध हथियार के साथ बाइक सवार निवाई निवासी आलोक मीना को पकड़ लिया दूसरी जगह पर दबिश देकर कार सवार सवाई माधोपुर के सूरवाल निवासी जगदीश मीणा को देसी कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ा।पूछताछ में सामने आया कि आलोक पूर्व पार्षद रह चुका है और सभी सांगानेर इलाके में रहकर एक मामले में फरारी काट रहे हैं। आलोक में उसके साथियों के खिलाफ टोंक के निवाई में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज है
मानसरोवर में हथियार तस्कर पकड़े गए
सीएसटी ने मानसरोवर थाना पुलिस के सहयोग से कावेरी पथ स्थित किराए के मकान में दबिश देकर हत्या तस्कर भरतपुर के लखनपुर निवासी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 6 रिवाल्वर व बाइक बरामद कर ली। आरोपी कुलदीप कावेरी पथ पर साथी सौरव व आकाश के साथ किराए पर रहता है। सौरभ मैं आकाश पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए। आरोपी कुलदीप से पूछताछ के सामने आया कि उसको हथियार यूपी निवासी अतुल अर्पित देकर गया है