टीम को सूचना मिली कि संसार चंद्र रोड पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक कार्टून मैं Termonil EXTRA रॉकी प्रतिबंधित दवाइयों के सौ पैकेट बरामद किए गए सो पैकिट में कुल 20, हज़ार टैबलेट मिली इनकी क़ीमत क़रीब 2,00,000 NDPS ACT मैं मामला दर्ज कर लिया गया
जयपुर : पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया श्रीमान पुलिस आयुक्तालय जयपुर के निर्देश के अनुसार जयपुर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की रोक थाम वह कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-।।) सेकेंड श्री धर्मेन्द्र सागर एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर श्री मेघ चंद मीना के निर्देशन में सुश्री कल्पना बर्मा RPS (P) एवं देवेंद्र कुमार थानाधिकारी संजय सर्किल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जयपुर शहर में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए एक टीम गठित की गई पुलिस उपायुक्त आलेख की CST टीम के प्रभारी श्री ख़लील अहमद पुलिस-वे उनकी टीम द्वारा आयुक्त रूप में प्रतिदिन सूचना संकलन की गई टीम को सूचना मिली कि संसार चंद्र रोड पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक कार्टून मैं Termonil EXTRA रॉकी प्रतिबंधित दवाइयों के सौ पैकेट बरामद किए गए सो पैकिट में कुल 20, हज़ार टैबलेट मिली इनकी क़ीमत क़रीब 2,00,000 NDPS ACT मैं मामला दर्ज कर लिया गया
आरोपी ट्रांसपोर्ट पर फ़र्ज़ी नाम पते से पार्सल लगाकर डिलेवरी कराते हैं जो फ़र्ज़ी बिल एनवाईस काम में लेकर रिक्शा द्वारा माल ट्रांसपोर्ट पर बेचते हैं आगे डिलेवरी होने वाले स्थान पर गिरोह के सदस्य गुपचुप में माल प्राप्त कर लेते हैं प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को ऊँचे दामों में बेचते हैं जिसके लिए एक टीम को गठित की गई जिसमें हैं कृष्ण कुमार कानि 6686, सोनू सिंह कािन, अशोक कुमार कािन, मुकेश कुमार कािन शामिल थें.
आरोपी ट्रांसपोर्ट में फ़र्ज़ी नाम पते से माल डिलीवरीकर सप्लाई करते हैं, कार्रवाई के दौरान सौ पैकेटों में 20, हज़ार प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की गई बरामदे एक टैबलेट की क़ीमत नौ रुपया पचास पैसे जिसकी कुल क़ीमत लगभग 200,000 रुपये है. ग्रुप के तार राजस्थान के बाहर अलग शहरों में देहरादून, रुड़की तक जुड़े हुए हैं.