एएसआई और दलाल ₹100000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, 200000 में तय हुआ था सौदा
जयपुर IMN : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने विद्या नगर थाने के सहायक उप अधीक्षक एएसआई राधेश्याम और दलाल मुरलीपुरा निवासी मधुसूदन शर्मा को ₹100000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एएसआई ने चिटफंड के एक मुकदमे में गिरफ्तारी का वे दिखाकर ₹500000 की रिश्वत मांगी थी एसीबी के सत्यापन में सौदा ₹200000 में तय किया। इसमें गुरुवार को पहली किस्त में ₹100000 देना तय हुआ था। एसीबी डी जे बी एल सोनी ने बताया कि 12 फरवरी को मुरलीपुरा निवासी नरेंद्र व
घनश्याम ने एएसआई राधेश्याम की शिकायत की। बोला,, रकम गेट के बाहर खड़े युवक को दे दो डीजी ने बताया कि एएसआई राधेश्याम ने गिरफ्तार लेने के लिए परिवादी को थाने पर ही बुला लिया। परिवादी थाने पर पहुंचे एएसआई डी ओ ड्यूटी पर तैनात था। उसने थाने के गेट के बाहर खड़े दलाल मधुसूदन की तरफ इशारा किया। कहा कि सफेद शर्ट पहने नजर आ रहे दलाल को यह रकम दे दो। परिवादी ने गेट के बाहर पहुंचकर दलाल को रकम पकड़ा दी। रकम लेकर दलाल अपनी कार में बैठकर जाने लगा कि एसीबी ने उसे पकड़ लिया फिर एएसआई को भी हिरासत में लिया।
2 फरवरी को हो चुका मामले का निस्तारण,, एम एल एम कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के मुख्य आयुक्त गिरफ्तार हो चुका है 2 फरवरी को मुकदमे का निस्तारण हो गया। फिर भी थानेदार रिश्वत मांग रहा था। एक दूसरे पर डालने लगे मामला, एएसआई ने कहा कि दलाल उसके नाम से रुपए वसूल रहा है।वही दलाल बोला कि एएसआई ने दस्तावेज लेने की क्या कर रुपए वाला पैकेट दिलवाया।