अस्पताल प्रशासन ने कहा कोई साइड इफेक्ट नहीं ।
जयपुर क्राइम IMN : सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत महिला ठेका कर्मी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। नारगढ़ थाना इलाका निवासी संतोष बारी कि 2 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी इस पर परिजन उसे कांवटिया अस्पताल लेकर गए थे। जहां से उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया।
नारगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है। महिला की मौत सामान्य बीमारी से हुई है, ऐसी बात सामने आई है। मामले की अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। इधर बारी महासभा हितकारी णीके राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बारी का आरोप है कि संतोष सवाई मानसिंह अस्पताल में ठेका कर्मी कार्यरत थी।
24 जनवरी को उसको करुणा का टीका लगाया था जिसके बाद तबीयत बिगड़ती गई थी। ठेकेदार ने उसे छुट्टी भी नहीं दी जिससे उसकी स्थिति बिगड़ती गई। परिजन भी वही आरोप लगा रहे हैं। वही सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जितने दिन बात करो ना के साइड इफेक्ट से मौत का कोई वास्ता नहीं है।