फरारी के दौरान रंगदारी वसूलने के लिए दे रहे हैं थे धमकी, हिस्ट्रीशीटर सहित पांच गिरफ्तार
जयपुर IMN : फरारी के दौरान रंगदारी वसूलने के मामले में क्राइम ब्रांच ने हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी सहित पांच लोगों को पकड़ा है। डीसीपी क्राइम दिगत आनंद ने बताया कि मालवीय नगर स्थित विनोबा विहार निवासी ऐसे हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी उसका भाई अक्षय सैनी मोती डूंगरी स्थित आनंद पुरी निवासी राकेश सैनी सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी चंदन सिंह भाटी और झोटवाड़ा के सत्य नगर निवासी उजागर सिंह को गिरफ्तार किया है।
फरारी के दौरान कई लोगों को रंगदारी के लिए धमकी दे रही थी। आरोपी को खोनागोरियां से पकड़ा गया।गिरफ्तार आरोपी आमेर सिंधी कैंप और झोटवाड़ा थाने में वांछित चल रहे हैं।मनीष के खिलाफ विभिन्न थानों में 26 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें हत्या जानलेवा हमला, मारपीट, आर्म्स एक्ट, के प्रकरण शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अन्य राज्यों के बदमाशों को फरारी के दौरान यहां पर शरण भी दे चुका है।
आरोपी मनीष सहित चार बदमाशों को चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में आमेर थाना पुलिस और हथियार सप्लाई करने के मामले में उजागर सिंह को झोटवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी उजागर चोरी के मामले में सिंधी कैंप थाने का वांछित अपराधी है।