चारदीवारी के प्रमुख बाजारों में रोड डिवाइडर लैड, स्कैपिग एवं अन्य कार्यों की मंजूरी
जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब ₹ 120000000 के नए कार्यों की मंजूरी दी गई है सांगानेरी गेट न्यू गेट एवं सुभाष चौक चौराहे पर एक करोड 20 लाख रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा मुख्यमंत्री बजट कोष के अनुसार ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कवर नगर में 6 करोड रुपए की लागत से डिग्री कॉलेज भवन निर्माण परियोजना एवं तीन करोड़ की लागत से महाराजा लाइब्रेरी में ई लाइब्रेरी का निर्माण होगाइसी तरह चांदपोल बाजार अनाज मंडी में निर्माण पार्किंग पर सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा
इस पर ₹50 लाखखर्च होंगे वही चारदीवारी के भीतर सामुदायिक केंद्रों के जीर्णोद्धार के लिए 1,75 करोड़ खर्च होंगे सभी प्रमुख बाजारों में रोड डिवाइडर लैंड स्कैनिंग एवं अन्य सौंदर्य करण के कार्य करवाए जाएंगे जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड की स्वास्थ्य शासन सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई 17 वीबैठक में अब के कार्यों की समीक्षा की गई और नए कार्यों की स्वीकृति दी गई डे थाने आईपीडी ब्लॉक की डीपीआर सवाई मानसिंह चिकित्सालय प्रशासन से जल्द ही प्राप्त की जाकर कार्यों की नवी निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए
नगर निगम जयपुर हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर गुर्जर की रेट जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जरस्वास्थ्य शासन विभाग के निर्देश एवं आयुक्त सचिव दीपक नंदी आयुक्त वीरेश यादव मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी जयपुर लोकबंधु अतिरिक्त प्रमुख कार्यकारी अधिकारी विनीता सिंह मुक्ता हेमंत शर्मा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे
इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
देथा ने प्रकृति विधानसभा डिजिटल म्यूजियम चौगान स्टेडियम खेल सुविधाओं का एकीकृत विकास दरबार स्कूल चांदपोल अनाज मंडी एवं जयपुरिया हॉस्पिटल में मल्टी लेवल पार्किंग पंडित पार्क समुदायिक भवन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए