अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए देश भर में चल रहे निधि समर्पण अभियान के तहत उदयपुर के GR INFRA PROJECT LIMITED की ओर से उदयपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति विनोद कुमार अग्रवाल ने 1 करोड़ रुपये का समर्पण किया है।
उदयपुर ( IMN ) : अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए देश भर में चल रहे निधि समर्पण अभियान के तहत उदयपुर के जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से उदयपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति विनोद कुमार अग्रवाल ने 1 करोड़ रुपये का समर्पण किया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के महानगर प्रमुख अशोक प्रजापत ने बताया कि उदयपुर के उद्योगपति विनोद कुमार अग्रवाल उदयपुर के शिवाजी नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय केशव निकुंज पहुंचे और उन्होंने संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन, चित्तौड़ प्रांत प्रचारक विजयानंद, विभाग संघचालक हेमेंद्र श्रीमाली, महानगर संघचालक गोविंद अग्रवाल, महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी की उपस्थिति में यह समर्पण किया।
इस अवसर पर उद्योगपति अग्रवाल के परिवारजन भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम पूरे भारतवर्ष के आराध्य हैं। वे हमारी संस्कृति में रचे-बसे हैं। पांच सौ वर्ष बाद यह अवसर आया है जब अयोध्या में उनके जन्मस्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। हर समाज हर परिवार इस पुनीत कार्य से जुड़ रहा है। यह मंदिर सामाजिक समरसता का बहुत बड़ा केन्द्र होगा। (हि.स.)