टेक डेस्क/इंडियामिक्स एलोन मस्क ( Elon Musk ) की कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) नए साल 2025 में बड़ा बदलाव करने वाली है।
जल्द ही X प्लेटफॉर्म पर X TV और X Money की सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी, जो X के Everything App के सपने को साकार करेगी।
कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने X पर पोस्ट करके इन सर्विस के बारे में बताया है।